-इंदिरा बाल बिहार पर चला नगर निगम का डंडा

-33 से अधिक दुकानों से वसूला गया 8800 हजार का जुर्माना

GORAKHPUR: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को इंदिरा बाल बिहार पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और ठेले वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती दिखाई। दुकानदारों पर 1000 रुपए तक जुर्माना भी लगा। इस दौरान जब टीम कृष्णा बर्गर के सामने पहुंची और नाले के बाहर रखे सामान को जब्त करने पर दुकान में मौजूद एक व्यक्ति मंत्री जी की दुकान होने का धौंस दिखाने लगा। बाद में निगम के कर्मचारियों ने सख्ती दिखाई और 500 रुपए की रसीद काट दी।

पार्क रोड पर प्लास्टिक के गिलास से पटा मिला नाला

इंदिरा बाल बिहार से जुर्माना काटने के बाद जब टीम पार्क रोड पहुंची तो वहां ठेले वाले पहले ही फरार हो गए। लेकिन अधिक से अधिक दुकान नाले पर कब्जा कर लिया था और दुकान के नीचे वाले नाले को डस्टबिन बना दिया था। चाय की दुकान पर नाले का पटाने पर 1000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। पार्क रोड पर वन विभाग ऑफिस के सामने का नाला भी प्लास्टिक के कटोरी और गिलास से भरा था। जुर्माना लगाने के साथ-साथ नगर निगम ने दुकानदारों को डस्टबिन रखने का भी आदेश दिया। नेतृत्व कर रहे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जुर्माना लगाने का कार्य नगर निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है। अभियान का लक्ष्य लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करना है।