- शहर को सात जोन्स में बांट होगा काम, शासन ने दो जोन्स के लिए भेजा 587.80 करोड़ का बजट

- 55 में स 50 किमी सीवर खराब होने से बाधित हो रही नालों की सफाई

GORAKHPUR: नगर निगम एरिया में बिछाए गए 55 किमी सीवर लाइन में से 50 किमी लाइन ध्वस्त हो चुकी है। सिविल लाइंस, दाउदपुर, तुर्कमानपुर, पुर्दिलपुर, अलहदादपुर सहित शहर के सेंटर एरिया में सीवर क्षतिग्रस्त होने के कारण नाले के बहाव में समस्या आ रही है। जिसे दूर करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अमृत योजना के तहत नगर निगम एरिया में सीवर लाइन बिछाने की योजना चल रही है। लेकिन योजना पर धीमी कार्यवाही के चलते मुख्य सचिव ने नगर निगम को कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। जिसमें पता चला कि फिलहाल केवल पांच किमी सीवर लाइन ही ठीक काम कर रही है।

अब अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने के लिए नगर निगम एरिया को सात भागों में बांटा गया है। निगम की समीक्षा रिपोर्ट के जरिए सीवर लाइन की योजना को पूरा करने के लिए अनुमानित लागत से शासन को अवगत करा दिया है।

136 किमी सीवर की योजना पास

शहर के सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने पूरे एरिया को सात भागों में बांट लिया है। सभी भागों के लिए अलग-अलग योजना तैयार की गई है। सात में दो जोन की योजना को शासन ने हरी झंडी दिखा दी है। जोन वन में वार्ड नंबर 2, 20 सहित 8 का कुछ हिस्सा भी शामिल होगा। जोन वन में 55.77 किमी सीवर डालना तय किया गया है। जबकि जोन टू के तहत वार्ड नंबर एक पूरा व 8,18, 48, 20 का आंशिक एरिया शामिल है। जिसमें 101.81 करोड़ की लागत से 80.27 किमी सीवर लाइन बिछाई जानी है। जोन वन में सीवर के निर्माण के लिए 72.27 करोड़ का बजट पास हो चुका है। जिसके तहत 6.5 किमी सीवर लाइन डाली जा चुकी है। जोन वन में 4695 घरेलू कनेक्शन देने की योजना है।

पांच जोन्स को सहमति का इंतजार

सीवर निर्माण के लिए सातों भागों में से पांच को अभी भी शासन की सहमति का इंतजार है। इनमें से जोन 3 व 4 के तहत वार्ड नंबर 15, 22, 23, 26, 31, 33, 36, 37, 38, 40, 42, 44, 49, 50, 58 में आंशिक तौर पर वार्ड नंबर 14, 27, 28, 30, 32, 33, 41, 42, 54, 56, 58 के हिस्से शामिल हैं। जोन 5 में सुभाष चन्द्र बोस नगर सहित एक दर्जन से अधिक वार्डो में 221 किमी सीवर लाइन बिछाने की योजना है। जोन 6 फर्टिलाइजर एरिया के तहत वार्ड नंबर 2, 5, 7, 9, 10, 16, 17, 19, 24, 38, 47 वार्डो में आंशिक हिस्सों में 326 करोड़ की लागत से 140 किमी सीवर लाइन बिछानी है। वहीं, जोन 7 नौसड़ एरिया में 65 करोड़ की लागत से 40 किमी सीवर लाइन बिछाई जानी है।

वर्जन

नगर निगम एरिया में डाले गए पुराने सीवर का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। नए सिरे से सीवर डालने की योजना तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है। 136 किमी सीवर के लिए 158 करोड़ बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।

- प्रेम प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त