-कानपुर के बाद गोरखपुर के पुलिस वालों ने ट्रिपलिंग कर किया है रूल्स का वॉयलेशन

-बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चल रहे पुलिस वालों का भी हुआ है चालान

-डीजीपी के रोड सेफ्टी चैलेंज में फेल होने पर किया गया है 2922 पुलिस कर्मियों का चालान

GORAKHPUR: रूल्स तोड़ने से पहले एक बार खाकी का ख्याल तो लोगों के दिलों में आता ही है। सिर्फ खाकी की धमक से ही लोग रूल्स को तोड़ने से कतराते हैं। मगर जब खाकी ही रूल तोड़ने लग जाए, तो इस कंडीशन में भला किसे डर रहेगा। गोरखपुर की पुलिस भी कुछ ऐसी ही राह पर है, जहां उन्होंने जमकर रूल्स का वॉयलेशन किया है, वहीं, वह डीजीपी के 'रोड सेफ्टी चैलेंज' में कुछ हद तक फेल हो गए हैं। यूपी पुलिस ने रोड सेफ्टी में चैलेंज में अब तक का आंकड़ा शेयर किया है, जिसमें गोरखपुर की खाकी रूल तोड़ने के मामले में यूपी के सभी जोन में कहीं से कम नहीं है। 2922 पुलिस कर्मी रूल्स वॉयलेशन करने में चालान किए गए हैं। गोरखपुर में इनकी तादाद 416 है।

सबसे ज्यादा कानपुर में चालान

डीजीपी की इस मुहिम की जद में पुलिस भी आई। ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें सबसे ज्यादा कानपुर में 496 और सबसे कम लखनऊ में 81 पुलिस कर्मियों का चालान किया गया है। गोरखपुर में तीन सवारी चलने वाले 182 पुलिस कर्मी पकड़े गए, जबकि 141 बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हुए पाए गए। 93 बिना सीट बेल्ट पहने ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, जिसकी वजह से उनका चालान किया गया।

डीजीपी ने दिया था रोड सेफ्टी चैलेंज

पुलिस की धमक को बरकरार रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज की तर्ज पर डीजीपी यूपी ने 'रोड सेफ्टी चैलेंज' ज्वॉइन करने की मुहिम छेड़ी और उन्होंने वीडियो शेयर कर सभी पुलिस वालों को पांच लोगों को यह चैलेंज देने की बात की। इसका असर कुछ ही दिनों में देखने को मिला और सोशल मीडिया पर वॉयरल मैसेज में दिए चैलेंज को लोग एक्सेप्ट कर अपनी फोटो शेयर करने लगे। पुलिस ने भी इस चैलेंज को और धार देने के लिए चालान की मुहिम छेड़ी और जमकर लोगों का चालान किया। इसकी जद में खाकी के रखवाले भी आए, जिन्हें भी नहीं बख्शा गया।

जोन तीन सवारी बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट

आगरा 91 249 67

कानपुर 214 204 78

बरेली 10 179 58

लखनऊ 20 49 12

गोरखपुर 182 141 93

मेरठ 126 247 68

इलाहाबाद 85 266 89

वाराणसी 161 184 60

टोटल 889 1519 525

जोन टोटल चलान

कानपुर 496

मेरठ 441

इलाहाबाद 440

गोरखपुर 416

आगरा 407

वाराणसी 405

बरेली 247

लखनऊ 81

टोटल 2922

वर्जन

नियम सबके लिए बराबर हैं। पुलिस को पहले रूल्स फॉलो करने चाहिए। जो नहीं कर रहा है, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा नहीं जाएगा। जब हम ही रूल फॉलो नहीं करेंगे तो दूसरा क्यों करेगा।

- दावा शेरपा, एडीजी