-डीजल चोरी गैंग के चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-बोलेरो सहित चोरी का डीजल व डीजल टैंक तोड़ने का औजार भी बरामद

GORAKHPUR: हाइवे व गीडा एरिया में खड़े वाहनों से डीजल चोरी व अन्य सामान की चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से बिना नंबर की बोलेरो कार सहित चोरी के डीजल, ट्रक की टंकी तोड़ने वाले औजार व अन्य उपकरण, पांच मोबाइल फोन और दो हजार रुपए कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस इस गैंग के अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गैंग हाईवे सहित शहर के अन्य एरियाज में खड़े ट्रक व अन्य बड़ी गाडि़यों की टंकी तोड़कर उसमें से डीजल चोरी करता था।

डीजल व औजार भी बरामद

रविवार को पुलिस लाइंस में एसपी नार्थ गणेश साहा ने बताया कि इस गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के निर्देश पर सीओ चौरीचौरा आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस बीच एसओ सहजनवा रामाज्ञा सिंह ने मुखबीर की सूचना पर निर्माणाधीन इंडियन आयल प्लांट गीडा के पास घेराबंदी कर गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की बोलेरो कार भी अपने कब्जे में ले ली, साथ ही उनके पास से चोरी का 200 लीटर डीजल, ट्रक की टंकी तोडऩे वाले औजार व अन्य उपकरण सहित पांच मोबाइल फोन व करीब दो हजार रुपए नकद भी बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपी बस्ती जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान कमल बेलदार रतास, कप्तानंगंज जिला बस्ती, अनंत कुमार गुप्ता नकटीदेई, कप्तानगंज, शुभम कुमार महाराजंगज, कप्तानगंज और अरविन्द सिंह बेमहरी, दुबौलिया बाजार बस्ती के रुप में हुई।