- गोरखपुर जिले में 208 वांटेड अरेस्ट

- गोरखपुर, बहराइच और गोंडा को सराहना

GORAKHPUR: पब्लिक के लिए सांसत बने बदमाशों की तलाश में पुलिस ने 72 घंटे का विशेष अभियान चलाया। आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने पांच सौ भगोड़ों को अरेस्ट करके जेल भेजा। विभिन्न मामलों में कुल 1518 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जोन के 11 जिलों में सबसे ज्यादा 208 वांडेट बदमाश अरेस्ट किए गए। विशेष अभियान में गोरखपुर, बहराइच और गोंडा पुलिस ने सराहनीय काम किया। महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस अभियान में पीछे रह गई। दोनों जिलों के एसपी को चेतावनी देते हुए आईजी ने सात दिनों का अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अगली बार थानावार समीक्षा का निर्देश आईजी ने दिया है।

घर मौज कर करते मिले जिला बदर गुंडे

पुलिस की कार्रवाई में जिला बदर हो चुके गुंडे घरों पर मौज मस्ती करते मिले। गोरखपुर जिले के चार बदमाशों को जिला प्रशासन ने जिला बदर कर दिया था। पुलिस की जांच में वह सभी अपने घरों पर मिले। जिला बदर के नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने उनको अरेस्ट कर लिया। जोन के अन्य जिलों में जिला बदर किए गए 11 गुंडे गिरफ्तार किए गए। गोरखपुर जिले में पुलिस ने कुल 387 लोगों को अरेस्ट किया।

इन मामले में हुई तलाश गिरफ्तारी

वांटेड चल रहे बदमाश - 500

एनबीडब्ल्यू जारी होने पर फरार 543

गुंडा एक्ट में जिला बदर 11

एनसीआर में आक्रामक पर कार्रवाई 464