सड़क पर गश्त कर रही थीं महिला कांस्टेबल

माफी मांगकर पिंड छुड़ाने की करते रहे कोशिश

GORAKHPUR: राह चलते युवतियों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं रही। सड़क पर मन मचलने के बदले उनको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। सड़क छाप मजनुओं को सबक सिखाने के लिए महिला कांस्टेबल सादे कपड़ों में निकल रही हैं। गुरुवार को अकेली युवती को देखकर दो युवकों ने छींटाकशी की। उनकी हरकतों पर नजर रख रही पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े जाने पर युवकों की हालत खराब हो गई। माफी मांगकर युवकों ने किसी तरह से जान छुड़ाने की कोशिश की। दिनभर पुलिस का अभियान चलता रहा।

एंटीरोमियो दस्ता कर रहा चेकिंग

सीएम के निर्देश पर शहर में एंटी रोमियो दस्ते का गठन किया गया है। इसकी निगरानी पुलिस अधिकारी सीधे कर रहे हैं। आईजी मोहित अग्रवाल ने रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की सख्ती की वजह से हर थाना क्षेत्र में पुलिस एक्शन ले रही है। गुरुवार को चिलुआताल थाना की पुलिस ने अभियान चलाया। थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो दस्ता की महिला कांस्टेबल अकेली सड़क पर निकलीं। अकेली युवती को देखकर बाइक सवार दो युवकों ने छींटाकशी शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर असलम सिद्दीकी की टीम पहुंची। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। सादी वर्दी में युवती के चक्कर में एक महिला कांस्टेबल को छेड़ने की गलती करके दोनों युवक काफी देर तक पछताते रहे।