GORAKHPUR: क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और खोराबार पुलिस ने सोमवार देर रात कुस्मही जंगल में विनोद वन के पास मुठभेड़ में पांच जहरखुरानों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जहरखुरानों की निशानदेही पर भारी मात्रा में लूटा गया सामान और नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।

बदमाशों ने कर दी फायरिंग

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सिटी विनय सिंह और सीओ क्राइम/कैंट प्रवीण सिंह ने बताया कि पकड़े गए जहरखुरानों की पहचान खोराबार के रामपुर अहिरवाती टोला निवासी अशोक जायसवाल, चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार निवासी दीपू, इंजिनियरिंग कॉलेज के मालवीय नगर कॉलोनी निवासी स्वामीनाथ, रानीडिहा के दिव्य नगर कॉलोनी निवासी गणेश कन्नौजिया और कुशीनगर के पडरौना रामकोला निवासी मनीष जायसवाल के रूप में हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि मुखविर की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पांचों गिरोह बनाकर दो अलग-अलग ऑटो से निकलते थे और यात्रियों को झांसा देकर नशीला पदार्थ खिला देते थे। यात्रियों के बेहोश हाते ही ये लोग सारा सामान लूट लेते थे। पुलिस के अनुसार पांचों खोराबार के साथ ही कैंट, बेलीपार, पिपराइच,चौरीचौरा और झंगहा क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन पर पहले से ही चार केस दर्ज हैं।