GORAKHPUR: मोबाइल टॉवर्स से बैट्री चोरी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को बेलीपार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। हालांकि गैंग के दो सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने उनके पास चोरी की 48 हाई क्वालिटी बैट्री व कट्टा-कारतूस, चोरी की क्वालिस गाड़ी और उपकरण भी बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस चोरों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

सोमवार को पुलिस लाइंस में एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बैट्री चोरों के इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बेलीपार एसओ जगत नारायण सिंह रविवार रात हमराही फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस बीच गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर जंगल दीर्घन सिंह के पास एक संदिग्ध क्वालिस गाड़ी देखकर पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए कार सवार चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों की पहचान संतकबीरनगर जिले के धनघटा के नकही नगुई के रहने वाले अक्षय नायक, प्रदीप कुमार, मोनू नायक और इसी इलाके के शनिचरा गांव के विकेश कुमार के रूप में हुई।