- दस एटीएम और 28 हजार नकदी बरामद

GORAKHPUR: एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खातों से पैसा उड़ाने वाला शातिर जालसाज बुधवार शाम कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों का दस एटीएम कार्ड के साथ 28 हजार 500 रुपया बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आईटी एक्ट की नौ वारदातों का खुलासा किया। आए दिन एटीएम बदलकर हो रही जालसाजी की वारदातों पर अंकुश लगाने के तहत बुधवार शाम कैंट इंस्पेक्टर मनोज पाठक हमराहियों के साथ रेलवे जीएम दफ्तर के सामने स्थित एटीएम के पास पहुंचे। पुलिस ने वहां खड़े एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से विभिन्न बैंकों के दस एटीएम कार्ड और 28 हजार 500 नकदी मिला।

डेढ़ साल से कर रहा था वारदात

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एटीएम केबिन पर पैसा निकालने आने वाले लोगों को झांसे में लेकर कार्ड बदलकर जालसाजी की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद कैंट इलाके में हुई आईटी एक्ट की नौ वारदातों का खुलासा किया। पकड़े गए जालसाज की पहचान देवरिया जिले के बरहज इलाके के कपरवार घाट निवासी बृजेश पांडेय के रूप में हुई। वह शहर में गोरखनाथ इलाके के दिग्विजय नगर कॉलोनी में रहकर वारदात को अंजाम देता था।