GORAKHPUR: कुख्यात चंदन सिंह के नाम पर डॉ। टीपी सिंह से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात डॉक्टर से हो गई थी और फिर उनके नंबर पर फोन कर रंगदारी मांगने लगे। पहला फोन गिरे पाए मोबाइल से किया गया था। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर सोमवार को तीनों को सुभाष चंद्र बोस नगर के पास से पकड़ा।

22 अप्रैल को मांगे थे पैसे

एसएसपी शलभ माथुर व एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर से पांच लाख की रंगदारी 22 अप्रैल को मांगी गई थी। घबराए डॉक्टर ने केस दर्ज कराया था। पुलिस जांच में लगी थी। इसी बीच फोन आए नंबर के मालिक को पकड़ा गया तो पता चला कि उसका मोबाइल गिर गया था। फिर दोबारा फोन आने पर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग आपस में रंगदारी के बारे में बात कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए गोरखनाथ पुलिस ने घेराबंदी कर ली। तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान झंगहा के गहिरा निवासी कृष्णा राय, तिवारीपुर के इलाहीबाग निवासी एसानुल हक और गोरखनाथ के चक्सा हुसैन निवासी अचल पांडेय के रूप में हुई। आरोपियों के पास से तमंचा, एक खोखा, दो कारतूस, एक चाकू और एक बाइक बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में गोरखनाथ थानेदार अखिलेश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, सर्विलांस प्रभारी राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र राय, गोपाल प्रसाद, रामकेश, नागेंद्र मणि आदि शामिल थे।