-गुलरिहा की घटना -पुलिस पर जानलेवा हमला, टै्रक्टर चढ़ाने का प्रयास -एसएसपी के निर्देश पर हत्या के प्रयास, चोरी व अवैध खनन का केस दर्ज GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के सियारामपुर गांव के धर्मपुर में शनिवार रात पुलिस ने अवैध बालू खनन में शामिल दो तस्करों को अरेस्ट कर लिया। घेराबंधी के दौरान इन लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के साथ ही ट्रैक्टर चढ़ाकर भगाने की कोशिश की। इनके कब्जे से मिले तीन टै्रक्टर-चार ट्राली पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। एसएसपी के निर्देश पर देर रात हत्या के प्रयास, चोरी और अवैध खनन का मामला दर्ज कर रविवार शाम जेल भेज दिया। गुलरिहा एरिया के सियाराम में बाढ़ के बाद खेतों में बालू जमा हो गया है। खनन माफिया पिछले कुछ दिन से अवैध तरीके से बालू का खनन करा रहे थे। गांव वालों ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई रूचि नहीं दिखाई। गांव वालों ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार रात गुलरिहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस देख खनन कर रहे माफिया भागने लगे। दो ने पुलिस टीम के ऊपर टै्रक्टर चढ़ाकर भागने की कोशिश की, लेकिन इंस्पेक्टर ओहरि बाजपेयी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में इनकी पहचान टिकरिया के रहने वाले रंजन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दोनों ने बताया कि बालू खनन कर शहर में अधिक कीमत पर बेचते हैं। सामने आई चौकी प्रभारी की मिलीभगत सरहरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से खनन होने की बात सामने आई है। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा को मामले की जांच दी है। संलिप्तता पाए जाने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। खबर मिली तो थाने पहुंच गए सफेदपोश अवैध खनन के आरोप में पकड़े गए युवकों को छुड़वाने के लिए रविवार दोपहर काफी संख्या में सफेदपोश गुलरिहा थाने पहुंच गए। युवकों को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। बात न मानने पर उन्हें उल्टा सीधा कहा। थाने में मौजूद बाहरी लोगों ने बातचीत रिकार्ड कर लिया। देर शाम वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोट अवैध खनन करने वाले युवकों ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। केस दर्ज कर रविवार शाम उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी