वॉटर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया

Gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR: शहर में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को कैंट पुलिस ने शनिवार देर रात सर्किट हाउस रोड पर वॉटर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के छह मोबाइल बरामद किया। बदमाशों के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए सीओ क्राइम/ कैंट सीओ प्रभारी प्रवीण सिंह ने रविवार को पुलिस लाइंस में बताया कि महराजगंज जिले के कोठीभार के मथनिया गांव निवासी रणजीत सिंह का बेटा राम सिंह डीडीयू का छात्र है। वह कैंट इलाके के यूनिवर्सिटी चौराहे पर शुक्रवार की शाम सात बजे मोबाइल से बात करते हुए हॉस्टल में जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

गोला में बेचते थे लूट का माल

छात्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली की मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सर्किट हाउस रोड पर वॉटर पार्क के पास बाइक से पहुंच रहे हैं। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच बाइक समेत दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान खोराबार के रानीबाग बड़ा पथरा न्यू कॉलोनी निवासी शुभांकर गुप्ता और अमित कुमार के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से लूट के छह मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। इसमें से एक मोबाइल यूनिवर्सिटी चौराहे से छात्र से लूटा मोबाइल शामिल था। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल लूट कर शहर और गोला इलाके में उसे बेच देते थे। पुलिस मोबाइल खरीदने वालों की जांच कर रही है।