GORAKHPUR: राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गोरखनाथ पुलिस ने गोरखनाथ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। दोनों बदमाशों ने शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गुरुवार को एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में बताया कि एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर लुटेरे गोरखनाथ पुल के नीचे से जमुनहिया की ओर जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने वहां से दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। इनके खिलाफ पहले से गोरखनाथ थाने में केस दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोरखनाथ इलाके के नौरंगाबाद के निजामुद्दीन उर्फ गोलू और जमुनहिया के नसीम खान उर्फ गोलू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।