आ‌ई्र नेक्स्ट स्पेशल

-गोला एरिया में पेट्रोल पंप पर लूट से पुलिस की भद पिटती

-अपराधियों की हिमाकत से पब्लिक में फैलती जा रही दहशत

GORAKHPUR: जिले में लुटेरों को काबू करने के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को गोला एरिया में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 16 लाख रुपयों के लूटपाट की कोशिश कर बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। हिम्मत दिखाकर कर्मचारियों ने भले अपनी नकदी बचा ली। लेकिन बदमाशों की गिरफ्तारी का टारगेट पुलिस को दे दिया है। लुटेरों पर शिकंजा कसने के दावे करते हुए पुलिस हर दूसरे दिन किसी न किसी बदमाश को अरेस्ट कर रही है। उधर, लुटेरों की तलाश में रोजाना दबिश देकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद भी घटनाओं की रोकथाम न होने से सवाल खड़े होने लगे हैं। क्राइम ब्रांच से लेकर थानों की कार्रवाई पर पब्लिक संदेह जताने लगी है। एसएसपी ने कहा कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में टीम लगी है। जल्द उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

कहीं फर्जीवाड़े का खेल तो नहीं

जिले में एक पखवारे के भीतर 11 से अधिक लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर विभिन्न थानों की पुलिस ने लुटेरों को अरेस्ट किया है। वारदातों के बाद अपराधियों की तलाश में रोजाना पुलिस टीम वर्क कर रही है। क्राइम ब्रांच के दरोगा और सिपाही लगातार दबिश दे रहे हैं। 20 से अधिक संदिग्धों के मोबाइल नंबर भी ट्रैक किए जा रहे हैं। एक तरफ पुलिस बदमाशों को पकड़कर जेल भेजने का दावा कर रही। तो दूसरी ओर घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अपराधियों के बेकाबू होने को लेकर कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पब्लिक के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि एसएसपी को खुश करने के लिए नंबर गेम किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। 19 मई की रात कैंट एरिया के बेतियाहाता मोहल्ले में दवा व्यापारी से लूटपाट में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर दबिश दी गई थी। इसके अलावा पुलिस टीम ने कई शातिरों से पूछताछ की। फिर न तो घटनाएं थमीं, न ही पब्लिक को कोई राहत मिल सकी। इधर, रेकी करने वाले को पकड़कर पुलिस पीठ थपथपा रही तो उधर आधा दर्जन बदमाश गोला में पेट्रोल पंप का कैश लूटने पहुंच गए थे। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य संसाधनों की मदद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने लूट की बाइक संग तीन अन्य को दबोच लिया। इनसे शनिवार की देर रात पूछताछ होती रही।

16 मई से 01 जून तक बदमाशों की गिरफ्तारी

01 जून 2018: गोरखनाथ एरिया के अंकुर सिंह को पुलिस ने अरेस्ट किया। 15 हजार रुपए का इनाम था। लूट के लिए रेकी की थी।

30 मई 2018: बड़हलगंज पुलिस ने लूट के आरोपित दो बदमाशों को अरेस्ट किया। नकदी और तमंचा बरामद।

30 मई 2018: लूट के आरोप में फरार एक बदमाश को शाहपुर पुलिस ने अरेस्ट किया।

24 मई 2018: बेतियाहाता में लूट के आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी, रिवाल्वर, बाइक और नकदी बरामद।

23 मई 2018: गुलरिहा पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को गोरखनाथ पुल के पास से दबोचा।

21 मई 2018: गुलरिहा एरिया में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार लूट के आरोपियों को पकड़ा।

17 मई 2018: सहजनवां एरिया में लूट के आरोपित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

16 मई 2018: खोराबार एरिया की पुलिस ने लूट के आरोपित को नौकायन क्षेत्र से पकड़ा।

16 मई से एक जून तक हुई लूट की वारदातें

01 जून 2018: गोला एरिया में सेमरी पेट्रोल पंप पर 16 लाख रुपए के लूट की कोशिश

31 मई 2018: गोरखनाथ एरिया के सिंधी गली में रिक्शा सवार महिला 18 हजार रुपए की लूट

30 मई 2018: सिकरीगंज एरिया के दुधरा चौराहे पर बीज सप्लायर से 44 हजार रुपए की लूट

25 मई 2018: चौरीचौरा क्षेत्र के सतहवा के पास बैंक से लौट रहे बुजुर्ग से 50 हजार रुपए लूटे

24 मई 2018: हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटसहरा के पास बदमाशों ने 10 हजार रुपए की लूट की।

24 मई 2018: बड़हलगंज एरिया के बालभीटी के पास मुनीम से 50 हजार रुपए की लूट।

21 मई 2018: बड़हलगंज एसबीआई से रुपए निकालकर घर लौट रहे राहगीर से एक लाख की लूट

21 मई 2018: गोला कस्बे पीएनबी से रुपए लेकर लौट रही महिला से 30 हजार रुपए की लूटपाट

19 मई 2018: कैंट एरिया के बेतियाहाता मोहल्ले में दवा कारोबारी से एक लाख रुपए की नकदी लूटी

17 मई 2018: गोला कस्बे में एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहा महिला से 15 हजार रुपए की लूटपाट

16 मई 2018: सहजनवां एरिया के जाल्हेपार में एक युवक को घायल करके बदमाश 20 हजार लूट ले गए।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है। वांटेड चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। गोला की घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

शलथ माथुर, एसएसपी गोरखपुर