- एनईआर के रेल ट्रैक्स को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे आतंकी

- मुख्य ट्रेंस के गुजरने से पहले आरपीएफ कर रही ट्रैक की बारीकी से जांच

GORAKHPUR: रेलवे ट्रैक्स को निशाना बना रहे आतंकी एनईआर में अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसकी वजह है यहां की आरपीएफ टीम की मुस्तैदी। पिछले दिनों हुए रेल हादसों से अलर्ट यहां के आरपीएफ जवान किसी भी मुख्य ट्रेन के गुजरने से पहले ही पटरियों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। किसी तरह की कमी मिलते ही संबंधित विभाग को तत्काल सूचना दी जा रही है। बुधवार को भी पूरे दिन रेलवे जंक्शन व आसपास की रेल पटरियों की जांच की जाती रही।

ग्रामीण भी रखेंगे नजर

डीजी रेलवे के निर्देश पर आरपीएफ की अलग-अलग टीमें दिन-रात पटरियों की जांच में लगी हुई हैं। आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक रेल पटरियों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। कुछ टीमें लगातार पटरियों की जांच कर रही हैं तो कुछ गांव-गांव जाकर ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को भी रेल पटरियों पर नजर रखने के लिए जागरूक कर रही हैं। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि रेल पटरियों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों या संदिग्ध हरकत के देखे जाने पर तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी जाए।