- बहरामपुर में युवक की मौत के बाद हुआ था बवाल

GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया के दक्षिणी बहरामपुर में युवक की मौत के बाद उपजे बवाल में एसएचओ नप गए। कानून-व्यवस्था में लापरवाही, विवेचना पेडिंग होने सहित कई मामलों की शिकायत सामने आने पर एसएसपी ने एसएचओ सुनील राय को सस्पेंड कर दिया। बहरामपुर में परमानेंट पिकेट लगाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है।

कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम

खजनी एरिया के छपिया का रामू शनिवार को दक्षिणी बहरामपुर में गया था। उसे लोगों ने कच्ची शराब के एक अड्डे पर देखा। बाद में रामू की डेड बॉडी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। लोग डेड बॉडी लेकर नौसढ़ चौराहे पर पहुंच गए। प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को हटाया। इसके अलावा एसएचओ सुनील राय की शिकायत मिली थी कि वे हेड कांस्टेबल से विवेचना कराते हैं।

वर्जन

कई मामलों में इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आ रही थी। कानून-व्यवस्था संभालने में वह नाकाम रहे इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी