- सेक्टर प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम ने दिए 2019 लोकसभा चुनाव का गुरु मंत्र

GORAKHPUR: धुरियापार में लग रहे 12 हजार करोड़ के एथनॉल प्लांट से दो हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से नौकरी देंगे। वहीं, पांच हजार युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर क्लब में हुई सेक्टर प्रवासी कार्यकर्ता बैठक में कही। सीएम ने कहा कि आज विजय दिवस के अवसर पर देश के सभी जवानों को नमन करता हूं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से जीत दिलाने के लिए लगना होगा और इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा।

चार साल पहले था भय का माहौल

सीएम ने कहा कि अपने नकारात्मक कृत्यों के कारण सपा, कांग्रेस, तृणमूल आदि पार्टियों के लोग पूरे देश के वातावरण में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। चार साल में हमने एक उभरते हुए भारत को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देखा है। उन्होंने कहा कि चार साल पहले देश में भय, आतंक और दुश्मन देशों का खतरा मंडराया करता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार देश के गांव, गरीब महिलाओं के हितों के लिए काम करेगी और पूरब से लेकर पश्चिम तक हर किसी का विकास होगा। जनधन के खातों में 86 हजार खातों में गरीबों ने अपने पास से जमा किया है।