-18वीं इंटर बटालियन पीएसी ईस्ट जोन रेसलिंग, जूडो, जिम्नास्टिक चैंपियनशिप

-ओवरआल चैंपियन बनने के साथ ग्रीको रोमन, जूडो और जिम्नास्टिक में अव्वल रहा 26वीं बटालियन

GORAKHPUR: ख्म्वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंटर बटालियन चैंपियनशिप में ओवरआल चैंपियन बन गई। टीम को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के डीआईजी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्राइज देकर सम्मानित किया। ख्म्वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर के ग्राउंड पर ख् जून से क्8वीं इंटर बटालियन पीएसी ईस्ट जोन रेसलिंग, जूडो और जिम्नास्टिक चैंपियनशिप खेला जा रहा है। चार दिन चले चैंपियनशिप के आखिरी दिन भ् जून, थर्सडे को चैंपियनशिप का फाइनल राउंड खेला गया।

जूडो, जिम्नास्टिक और ग्रीको रोमन में बनी चैंपियन

मेजबान ख्म्वीं बटालियन ने हर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रीको रोमन रेसलिंग में ख्म्वीं बटालियन ने विनर ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि फ्ब्वीं बटालियन वाराणसी को रनर ट्राफी से संतोष करना पड़ा। वहीं फ्री स्टाइल रेसलिंग में फ्ब्वीं बटालियन ने विनिंग ट्राफी और ब्ख्वीं बटालियन ने रनर ट्राफी जीती। ख्म्वीं बटालियन ने जूडो में सभी को मात देते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि फोर्थ वाहिनी इलाहाबाद की टीम रनरअप रही। जिम्नास्टिक में भी ख्म्वीं बटालियन गोरखपुर की टीम विनर बनी। जबकि ख्0वीं बटालियन आजमगढ़ और फोर्थ वाहिनी बटालियन इलाहाबाद ज्वाइंट रूप से रनरअप रही। ग्रीको रोमन रेसलिंग, जूडो और जिम्नास्टिक में विनर बनने के साथ मेजबान ख्म्वीं बटालियन गोरखपुर टीम ओवरआल चैंपियन बन गई। फ्7वीं बटालियन कानपुर के विक्रांत सिंह को सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट, ख्म्वीं बटालियन के लल्लन यादव को बेस्ट जूडो प्लेयर का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर ख्म्वीं बटालियन पीएसी के सेनानायक रामपाल मौजूद रहे।