GORAKHPUR: शहर में गुरुवार को लोगों को जाम की प्रॉब्लम उठानी पड़ी। सीएम के शहर में होने के बाद भी ट्रैफिक डायवर्जन का समुचित इंतजाम न होने से वाहनों के बीच में फंसकर पब्लिक झेलती रही। जाम से जूझ रहे लोगों को काफी दिक्कत उठाने के बाद राहत मिल सकी। यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोग काफी परेशान हुए। इस दौरान टीपी नगर से लेकर पैडलेगंज तक लोग जाम में फंसकर रेंगते रह गए।

चौराहे से लेकर गलियां तक जाम

गुरुवार को ऋण मोचन योजना के तहत लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटने का प्रोग्राम निश्चित था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाभार्थियों को बसों में ले आया गया। सभी बसों को चंपा देवी पार्क में खड़ा कराकर उनमें सवार लाभार्थियों को पैदल ही यूनिवर्सिटी में ले जाया गया। कैंपस में आने जाने के दौरान यूनिवर्सिटी गेट से लेकर पैडलेगंज तक लोगों का तांता लगा रहा। इसके अलावा सीएम का प्रोग्राम होने से कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। लोगों की भीड़ उमड़ने से हाइवे पर जाम लगा रहा। छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौक, बेतियाहाता चौराहा, दाउदपुर रोड सहित कई जगहों पर जाम देखकर लोग गलियों में घुस गए। गलियों में वाहनों की कतार होने से बैक होने का चांस नहीं मिल सका। सीएम का प्रोग्राम खत्म होने के बाद मूसलधार बारिश से सड़कों पर लगा पानी लोगों के परेशानी बना रहा।