- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में दो लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

- प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर दफ्तरों व संस्थानों में आयोजित हुए योग शिविर

GORAKHPUR: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरु गोरक्षनाथ की नगरी योगमय दिखी। इस अवसर पर डीडीयूजीयू कैंपस में यूनिवर्सिटी व जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और पब्लिक ने योग किया। वहीं आस्था के केंद्र गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में भी काफी अधिक संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा दिन-रात पब्लिक सेवा में लगे रहने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मी भी पुलिस लाइंस में अपने परिवार के साथ योग में लीन नजर आए। वहीं, रेलवे के विभिन्न विभागों में भी योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके साथ ही शहर के विभिन्न संस्थाओं व संगठनों ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस तरह योग दिवस पर शहर में करीब 1200 योग शिक्षकों ने दो लाख से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराया। वहीं पहली बार योग शिविर में शामिल हुए हजारों लोगों ने योग से होने वाले फायदे जानकर इसे नियमित करने का संकल्प भी लिया।

यूनिवर्सिटी में उमड़ी भीड़

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर डीडीयूजीयू कैंपस में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री/सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह सहित कमिश्नर अनिल कुमार, डीएम राजीव रौतेला, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआइजी निलाब्जा चौधरी, एसएसपी आरपी पांडेय, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, विधायक चौरीचौरा संगीता यादव सहित 1200 से अधिक लोगों ने योग किया। वहीं डीडीयूजीयू के वाइस चांसलर प्रो। विजय कृष्ण सिंह, एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह ने भी योग कार्यक्रम में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

यहां भी आयोजित हुए कार्यक्रम

द गोरखपुर आब्ज एवं गाइनी सोसायटी की ओर से एमजी इंटर कॉलेज में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही ऑर्ट ऑफ लिविंग, भाजपा दीनदयाल नगर मंडल, मानव उत्थान सेवा समिति, आर्य समाज, एनईआर के कार्मिक विभाग की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, एनई रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, एनई रेलवे के डीजल लॉबी, विंग्स पब्लिक स्कूल, गंगोत्री देवी महिला पीजी कॉलेज, युवा इंडिया, विवेकानंद सेवा मिशन, केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स, भारत स्वाभिमान न्यास, पं। ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, किसान इंटर कॉलेज, भवानी प्रसाद पांडेय पीजी कॉलेज, नीना थापा इंटर कॉलेज, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति सहित तमाम संस्थाओं व संगठनों ने भी योग दिवस पर योग शिविर व योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।