GORAKHPUR: बिजली निगम की लाख कोशिशों के बाद भी फाल्टों के कारण लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को नॉर्मल इलाके में दोपहर के बाद अचानक आपूर्ति ठप हो गई। जिससे पब्लिक परेशान रही।

टीवी पर देख रहे थे अंतिम यात्रा

लोग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा को टीवी पर देख रहे थे। इसी बीच लाइट गुल हो गई। जिसके बाद लोग लगातार उपकेंद्र पर फोन करते रहे लेकिन किसी ने रिस्पांस नहीं दिया। अवर अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उपकरण में खराबी आने के करण नार्मल फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली। मोहरीपुर के शेखपुरवा रोड जंगल बहादुर अली इलाके के कई घरों की आपूर्ति गुरुवार शाम ठप हो गई। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। उपभोक्ताओं को पूरी रात बिजली नहीं मिला। शुक्रवार सुबह अवर अभियंता को फोन से जानकारी दी गई तो उन्होंने लाइनमैन को भेजकर गड़बड़ी ठीक कराई। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह ने कहा कि लोकल फाल्ट के कारण कुछ जगहों पर दिक्कत थी। निर्बाध आपूर्ति के लिए शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाया गया है। गड़बड़ी ठीक करने का समय निर्धारित कर दिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े।