- वाटर लॉगिंग से थोड़ी परेशानी लेकिन उमस और गर्मी से मिली राहत

GORAKHPUR: मौसम ने गुरुवार को राहत दी। बुधवार देर शाम हुई बारिश से जहां ठंड हुई रात में लोगों ने चैन की नींद ली वहीं गुरुवार को हुई बारिश से शाम भी सुहानी हो गई। गुरुवार सुबह हुई कई राउंड बारिश और उसके बाद से ही छाए बादलों ने लोगों को काफी राहत दी। देर रात तक मौसम की उठा-पटक का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को भी एक-दो राउंड बारिश के आसार हैं, तो वहीं शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है। 26 और 27 सितंबर को विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

12.6 एमएम बारिश ने दी राहत

मौसम का मिजाज सुबह से ही काफी नरम था। भोर में करीब चार बजे हुई बरसात के बाद मौसम का मिजाज काफी सुहावना हो गया। देर दोपहर तक बादल छाए रहे, इससे मौसम खुशगवार रहा। दोपहर में करीब दो बजे मौसम का रुख पलटा और घनघोर बरसात शुरू हो गई। करीब 15 मिनट में हुई 12.6 एमएम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। इससे मैक्सिमम टेंप्रेचर डाउन हुआ, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।