- डीआईजी की बेटी सहित कई चयनित

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में गोरखपुर के होनहार भी फलक पर चमके हैं। पटना में तैनात डीआईजी की बेटी सहित कई अभ्यर्थी एपीओ में चयनित हुए हैं। अभ्यर्थियों की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

पहले प्रयास में मिली सफलता

गुलरिहा बाजार निवासी आईपीएस सतीश कुमार पटना में डीआईजी हैं। उनकी बेटी कुमारी प्रिया ने पहले प्रयास में सफलता अर्जित की। वर्ष 2011 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में एलएलबी पास प्रिया की सफलता से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे। प्रिया की मां कमला देवी गृहिणी हैं। परिवार और गुरुजनों एसके चौबे और बीएम मिश्रा को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए प्रिया ने आभार जताया। उधर सहजनवां के भीटीरावत निवासी धीरानंद श्रीवास्तव प्रदेश में 14वां स्थान पाने में कामयाब रहे। बशारतपुर, रामजानकी नगर निवासी संत शरण लाल के बेटे धीरानंद की सफलता पर दीवानी कचहरी में अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया। धीरानंद के अलावा अनंत कुमार त्रिपाठी, अंशु माली त्रिपाठी, नवनीत कुमार त्रिपाठी और विनय कुमार पांडेय भी सहायक अभियोजन अधिकारी बनने में कामयाब रहे।