- 15 दिन सताने के बाद बदला मौसम का मिजाज

- कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश ने दी राहत

- एक हफ्ते तक लगातार हैं रिमझिम बारिश के आसार

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार उठापटक मचाए हुए हैं। पिछले कई दिनों से परेशान कर रही गर्म हवाओं को लू के थपेड़ों के साथ ही सख्त गर्मी ने लोगों को परेशान किया। इसके बाद बुधवार से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान सर्द हवाओं ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं मौसम का मिजाज भी काफी सुहवाना हो गया। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज यूं ही राहत भरा रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर बारिश की भी संवाभना है।

15 दिन बढ़ाई परेशानी

मौसम की सख्ती का असर करीब 15 दिनों से ज्यादा तक रहा। इस दौरान लोगों को बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया। सूरज की तपिश ने काफी परेशान किया। सुबह से शाम तक लोगों को भीषण तपिश झेलनी पड़ी। मगर बुधवार की शाम से मौसम का मिजाज पल्टा और तेज हवाओं ने उमस और गर्मी से थोड़ा राहत दी। वहीं, देर रात से शुरू हुई छिटपुट बारिश के बाद गुरुवार को भी हुई बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया। इससे सुबह से शाम तक बादल और सूरज के बीच आंख-मिचौली चलती रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।