- सुबह से खिली धूप, दोपहर बाहर छाई बदली

- आगे भी उठापटक जारी रहने की उम्मीद

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार उठा-पटक मचाए हुए है। मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सुबह से शाम तक मौसम में बदलाव देखने को मिले। सुबह जहां बदली से शुरुआत हुई, तो वहीं दोपहर होते-होते अच्छी धूप खिल गई। दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और बदली हो गई। इससे लोगों को कुछ राहत मिली। इसके बाद मौसम का रुख नरम होता चला गया। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो आगे आने वाले दिनों में मौसम की उठा-पटक यूं ही जारी रहेगी। बारिश की उम्मीद कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी और दिन भर बारिश नहीं हुई।

कल अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 30 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 29 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर छिट-पुट बारिश हो सकती है। 31 और एक सितंबर को भी कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना है। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर में ज्यादा चेंज नहीं होगा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट आने की उम्मीद है। मंगलवार की बात करें तो इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।