इनवेस्टिगेशन टीम पहुंची सिटी

केदारनाथ त्रासदी में लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए रूदप्रयाग की इनवेस्टिगेशन सेल प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट में जाकर लापता लोगों के परिजनों की डिटेल कर रही है.इसके लिए टीम लोकल प्रशासन की आपदा नियंत्रण विभाग से संपर्क कर रही है। थर्सडे को टीम के सब इंस्पेक्टर के। आर जखमोला ने आपदा नियंत्रण ऑफिस पहुंचकर गौतम गुप्ता से मुलाकात की। गोरखपुर के प्रशासन ने लापता लोगों की जो लिस्ट तैयार की थी उसके आधार पर टीम ने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया।  

रिटर्न कॅम्पलेन न करने से बढ़ी परेशानी

केदारनाथ त्रासदी में लापता हुए डिस्ट्रिक्ट कई लोगों ने रिटर्न कॅम्पलेन की तो कई लोगों ने टेलीफोन पर सूचना दी थी। रिटर्न कॅम्पलेन करने वाले की पड़ताल में पुलिस को केस डायरी लिखने में मदद मिल रही लेकिन टेलीफोन पर सूचना देने पर पड़ताल अधूरी रह गई। इनवेस्टिगेशन सेल के सब इंस्पेक्टर के। आर जखमोला ने बताया कि सहजनवां के मुंडा कोटा में रहने वाले गुलजारी देवी और गुलाब शुक्ल के परिजनों ने फोन पर उनके लापता होने की सूचना दी थी। थसर्ड को उनसे लिखित शिकायत मांगी गई।

सबसे ज्यादा गोरखपुर से लापता

दस डिस्ट्रिक्ट में लापता होने वाले लोगों की संख्या में गोरखपुर सबसे ज्यादा है। लोकल प्रशासन के अनुसार जारी लिस्ट में इनकी संख्या 61 है। जबकि दो लोगों ने रिटर्न शिकायत ही नहीं की थी। रूदप्रयाग के इनवेस्टिगेशन सेल की टीम यूपी के दस डिस्ट्रिक्ट फैजाबाद, जोनपुर, बनारस, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बस्ती और मैनपुरी डिस्ट्रिक्ट में लापता लोगों की पड़ताल कर रही है। जारी लिस्ट में केदार नाथ में लापता दो लोग घर लौट आए है। जिनका नाम महाडीह बेलीपार निवासी संत प्रसाद शुक्ला और उनकी पत्नी सुशीला देवी है।