GORAKHPUR: धरती से खत्म हो रही हरियाली को बढ़ाने में हर व्यक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें किसी सरकारी अभियान का मोहताज नहीं रहना चाहिए. बल्कि खुद से एक प्रयास करना चाहिए. यह कहना है युवा नेता और समाजसेवी चंदन यादव का वे मंगलवार को अंधियारीबाग में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अप्रैल कूल अभियान में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे. चंदन ने कहा कि विकास कार्य होने से पेड़-पौधे नष्ट होते जा रहे हैं. ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की यह मुहिम शहर के लिए बड़ा सहारा बनेगी. उधर, इसी अभियान के तहत प्रभव सेवा समिति की तरफ से पौधरोपण किया गया. समिति के अरविंद पांडेय के नेतृत्व में हुमायूंपुर मोहल्ले के मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया. अरविंद ने कहा कि पेड़-पौधे खत्म होने पर दुनियां मिट जाएगी. इंसान का वजूद खत्म हो जाएगा. इसलिए पौधों की सुरक्षा को लेकर हर नागरिक को सजग रहना चाहिए. हर किसी को प्रयास करना चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनके संरक्षण के लिए समर्पण दिखाएं.