शासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी की केन्द्र निर्धारण नीति

सीसीटीवी की रिकार्डिग एक माह तक रखना होगा अनिवार्य

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इस बार परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य किया गया है। स्कूल में डीवीआर भी लगाना अनिवार्य किया गया है। मंगलवार की शाम शासन की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केन्द्र निर्धारण नीति जारी कर दी गई है। इसमें अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों को केन्द्र बनाने की गाइड लाइन स्पष्ट की गयी है। केन्द्र बनाए जाने वाले स्कूलों में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता और उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम दो लोहे की अलमारियों सहित स्ट्रांग रूम की व्यवस्था अनिवार्य होगी।

नई व्यवस्था के मुख्य बिंदु

केन्द्र बनाए जाने वाले स्कूलों के चारों ओर सुरक्षित चहारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वारा पर लोहे का गेट हो

विद्यालयों के चारों ओर सुरक्षित चहारदीवारी नहीं होने पर स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाए

परीक्षा केन्द्र पर अग्निशमन के संशाधनों तथा फायर इंस्टीग्यूशर, पानी की बाल्टियां एवं रेत की व्यवस्था हो

राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की पूर्णधारण क्षमता का उपयोग करते हुए परीक्षार्थियोंका आवंटन किया जाए

धारण क्षमता के सापेक्ष दोनों पालियों में आवंटित परीक्षार्थियों की कुल संख्या न्यूनतम 300 एवं अधिकतम 1200 हो