- खराब मौसम के चलते करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

- प्रशासन ने सड़क मार्ग से कराया रवाना

- परिवार के साथ जागेश्वर में करेंगे रुद्राभिषेक

RUDRAPUR: जागेश्वर धाम जा रहे राजस्थान के गवर्नर के हेलिकॉप्टर को पंतनगर एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वे अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर रवाना हुए थे और खराब मौसम के चलते उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें सड़क मार्ग से जागेश्वर के लिए रवाना कराया गया।

विजिबिलिटी न होने से दिक्कत

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का एक दिन पूर्व ही अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम जाने का कार्यक्रम तय हुआ था। रविवार को वह हेलिकॉप्टर से राजस्थान से जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके निजी सचिव, सांसद पुत्र राजवीर सिंह व पुत्रवधू भी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे पायलट को अल्मोड़ा में भारी बारिश की सूचना मिली। विजिबिलिटी न होने के कारण पायलट ने पंतनगर एटीसी से संपर्क किया और वहां हेलिकॉप्टर लैं¨डग की सूचना दी। पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम एपी वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट अमले के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। कल्याण सिंह का हेलिकॉप्टर दोपहर दो बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरा। आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल ने विश्राम किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने कार से उन्हें परिवार समेत जागेश्वर धाम के लिए रवाना किया। वे परिवार के साथ जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक करेंगे।