-सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को लिखा अगले सत्र में चुनाव कराने के लिए पत्र

>BAREILLY

प्रदेश की अधिकांश यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव नहीं होने पर गवर्नर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने चुनाव न करवाने वाली सभी यूनिवर्सिटीज को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की कुछ यूनिवर्सिटी चुनाव करा सकती हैं तो बाकी यूनिवर्सिटीज में चुनाव क्यों नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने पत्र के जरिए सभी यूनिवर्सिटीज एडमिनिस्ट्रेशन को आगामी सत्र में चुनाव कराने के निर्देश ि1दए हैं।

अनशन पर बैठे छात्र नेता

मालूम हो कि छात्र संघ चुनाव को लेकर आरयू और बीसीबी में पिछले दिनों काफी हांगामा हुआ था। छात्रनेताओं के दबाव के आगे आरयू ने 23 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी, लेकिन बाद में एडमिनिस्ट्रेशन बैकफुट पर आ गया था। उसने चुनाव कराने में असमर्थता जाते हुए हाथ खड़े कर दिए थे। इसके विरोध में छात्र संगठनों ने आंदोलन किया था। बीसीबी में छात्र नेता अनशन पर बैठ गए थे। तीन दिन के अनशन के बाद एडीएम सिटी आलोक कुमार ने छात्र नेताओं को जूस पिलाकर इसे खत्म करवाया था। ऐसा ही हाल बाकी डिस्ट्रिक्ट में यूनिवर्सिटीज का भी है। इसके चलते गवर्नर राम नाईक ने चुनाव न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद संस्कृत और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव करा सकती हैं, तो प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी ने चुनाव क्यों नहीं कराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी यूनिवर्सिटी को हिदायत दी है कि राजनीति की नर्सरी को बचाने के लिए आगामी सत्र में छात्रसंघ के चुनाव जरूर करवाएं।