KANPUR : कानपुर में करीब ख्00 विभागों की लापरवाही लोकसभा चुनाव पर भारी पड़ती नजर आ रही है। इन विभागों ने अपने हजारों इम्प्लॉईज की डिटेल इलेक्शन ऑफिस को अवेलेबल नहीं कराई है। इस संबंध में डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले सभी विभागों को ख्म् फरवरी तक अपने-अपने इम्प्लॉईज का डाटा भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्शन ड्यूटी पर जाने वाले इम्प्लॉईज के लिए चुनाव से पहले ईडीसी या पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाया जाता है। अगर किसी कर्मचारी का वोटर आईडी नहीं बना है तो इलेक्शन ऑफिस से फॉर्म-म् भरकर अपने एचओडी का कवरिंग लेटर लगाकर भेजा जाता है। लेकिन डिपार्ट्समेंट्स ने इस फार्मेल्टी को अभी तक पूरा नहीं किया है। ना सुनिश्चित करें। इस बाबत डीएम व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन इंचार्ज डॉ। रौशन जैकब ने सभी डिपार्टमेंट्स से प्रमाण पत्र देने को कहा है कि सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के वोटर आईडी बनवा दिये गये हैं व उसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस भेज दी गई है।