परीक्षा बोर्ड का सवाल

दरअसल, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा पटवारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में पूछा गया एक सवाल इन दिनों भारी विवादों का विषय बन गया है। बता दें कि परीक्षा के एक सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को आजाद कश्मीर और जम्मू-कश्मीर में भारत चीन के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर बताया गया है। जबकि, दोनों ही चीजें गलत हैं।

पाकिस्तान करता है आजाद कश्मीर का इस्तेमाल

दरअसल, आपको बता दें कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले हिस्से कश्मीर के लिए 'आजाद कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल करता है. जबकि, भारत में ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए परीक्षा के इस सवाल में 'आजाद कश्मीर' के इस्तेमाल पर सभी लोग हैरान है और इसको लेकर छात्रों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग की हैs.

बोर्ड के चेयरमैन ने दी सफाई

हालांकि यह मामला और बढ़े इससे पहले परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन सिमरदीप सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि 'बोर्ड का कोई भी व्यक्ति परीक्षा से पहले प्रश्न नहीं देखता है, क्योंकि हम पेपर सेट करने वाले लोगों के संपर्क में नहीं होते। फिर भी परीक्षा में गलत प्रश्न पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा'। उन्होंने कहा कि 'हालांकि, कोई प्रश्न विवादास्पद या गलत नहीं होना चाहिए, अगर फिर भी किसी ने ऐसा किया है, तो उस व्यक्ति को दंडित किया जाएगा।'

ये है सवाल

बोर्ड द्वारा पटवारी पद के लिए परीक्षा के प्रश्न पत्र में 86वें नंबर के सवाल में पूछा गया था कि 'उत्तर पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा है और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित 'आजाद कश्मीर' और गिलगित बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है'।

पटवारी की परीक्षा में पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर को बताया आजाद कश्‍मीर,होगी कार्रवाई

National News inextlive from India News Desk