31 जनवरी तक मिला था समय

20 जनवरी को लॉटरी सिस्टम के जरिए जिले के 671 लोगों को इस साल हज यात्रा के लिए चुना गया था। इनमें से 60 फीसदी ने अंतिम तिथि 31 जनवरी तक यात्रा की पहली किश्त 81 हजार रुपए जमा करा दिए थे। हालांकि, चालीस फीसदी रह गए थे। ऐसे यात्रियों को देखते हुए हज कमेटी आफ इंडिया ने अब 12 फरवरी तक डेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। कहा गया है कि इस तिथि तक एसबीआई और यूबीआई के जरिए राशि को जमा कराया जा सकता है। इसी डेट के भीतर पासपोर्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा।

यात्री पैकेज में बदलाव की है संभावना

इस साल सरकार ने हज सब्सिडी भले ही खत्म कर दी है लेकिन हज यात्रा के पैकेज में बदलाव के संकेत भी दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार इस बार यात्रा किराए का टेंडर नए सिरे से करने जा रही है। जिससे उम्मीद है कि यात्रियों पर खर्च का कम बोझ पड़ेगा। यही कारण है कि मार्च में नए पैकेज की घोषणा की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल, हज यात्रा के ढाई लाख और पौने तीन लाख के दो पैकेज उपलब्ध हैं।

हज कमेटी आफ इंडिया की वेब साइट पर पहली किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाने की सूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद 12 फरवरी तक 81 हजार रुपए जमा कराए जा सकेंगे।

हाजी मोईन, सचिव, खुद्दामाने हज कमेटी, इलाहाबाद