बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे राजनाथ और नड्डा
ऐसा तय हुआ है कि सोमवार को राजनाथ और नड्डा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे. विधायकों की राय के बाद कल सीएम का नाम तय किया जाएगा. खबर है कि बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राजनाथ और अन्य बीजेपी नेताओं से शिवसेना के नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

सशर्त समर्थन पर तैयार हुई शिवसेना
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना बीजेपी को सशर्त समर्थन देने को तैयार है. बताया जा रहा है कि शिवसेना अखंड महाराष्ट्र और विकास की शर्त पर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है. हालांकि, औपचारिक तौर पर शिवसेना ने इसका ऐलान नहीं किया है. फिलहाल शिवसेना को भी बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है. इसके अलावा शिवसेना के विधायक सत्ता में भागीदारी चाहते हैं, लेकिन शिवसेना की शर्त है कि बीजेपी पहले सीएम का नाम तय करे, फिर सरकार बनाने के लिए समर्थन पर विचार किया जाएगा. समर्थन के लिए शिवसेना विधायकों की राय भी ली जाएगी.

हरियाणा में नहीं थोपा जाएगा दिल्ली से मुख्यमंत्री
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह बात साफ कर दी है कि हरियाणा में दिल्ली से मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर नहीं थोपा जाएगा. चंडीगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वैंकेया नायडू मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे और बैठक करेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk