- सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, जांच के बाद लगाई सील

मेरठ : आमजन के लिए भारत सरकार द्वारा भेजी गई करीब 60 लाख रुपये कीमत की यूनानी पद्धति की दवाई बर्फखाना के पास स्थित हिस्ट्रीशीटर के घर से बरामद हुई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच करने के बाद दवाओं को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कालाबाजारी का आरोप लगाकर हंगामा भी किया।

दिल्ली रोड पर बर्फखाना के पास हिस्ट्रीशीटर यूनुस का मकान है। शुक्रवार देर शाम मोहल्ले के लोगों ने मकान में सरकारी दवाई भरी होने को लेकर हंगामा कर दिया था। शनिवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने टीम के साथ मकान पर छापा मारा तो 60 लाख रुपये की दवाइयां मिली। यूनानी पद्धति की दवाइयों को भारत सरकार ने कैंटोमेंट अस्पताल स्थित यूनानी दवा खाने के लिए भेजा था, लेकिन प्रभारी चिकित्सकों ने इन्हें हिस्ट्रीशीटर के घर रख दिया। जांच में सामने आया कि दवाइयों को काफी समय से इसी मकान में रखा जा रहा था, जबकि इसकी वजह चिकित्सक नहीं बता सके और न ही दवाई रखने के लिए मकान का किराया नामा दिखा सके। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद कमरे को सील कर सदर बाजार थाने में प्राथमिक सूचना भी दे दी।