-मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर इलाज

-एक डॉक्टर पर तीन से चार सौ मरीजों का जिम्मा

-डॉक्टर्स की कमी से रेफर किए जाते हैं मरीज

<-मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर इलाज

-एक डॉक्टर पर तीन से चार सौ मरीजों का जिम्मा

-डॉक्टर्स की कमी से रेफर किए जाते हैं मरीज

GORAKHPUR: GORAKHPUR: गोरखपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है. यहां के सरकारी अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से सरकारी अस्पताल में दूर-दूर से आने वाले मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. यही नहीं मजबूरी में उन्हें प्राइवेट अस्पतालों की शरण में जाना पड़ रहा है. जहां पर कई गुनी ज्यादा फीस इलाज के लिए चुकानी पड़ रही है. इस बात की खबर हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी है इसके बावजूद सरकारी अस्पतालों के वर्षो से पेंडिग पड़े डॉक्टर्स के पदों को भरा नहीं जा सका है.

वर्षो से विशेषज्ञों का टोटा

सरकारी अस्पतालों में दिन ब दिन मरीजों की संख्या कई गुनी बढ़ती गई. जबकि मरीजों की तुलना में डॉक्टर्स की संख्या नहीं बढ़ाई गई. इस कारण इस समय एक-एक डॉक्टर पर तीन से चार सौ मरीज की जिम्मेदारी है. ऐसे में डॉक्टर्स मरीजों को एक मिनट भी समय नहीं दे पा रहे हैं. वहीं कई ऐसी भी बीमारी है जिसके डॉक्टर्स ही सरकारी अस्पताल में नहीं है. जिससे मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है.

एक हजार मरीजों की ओपीडी

जिला अस्पताल में फ्0भ् बेड हैं तो महिला अस्पताल में ख्0भ् बेड. यहां प्रतिदिन कम से कम एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. डॉक्टर्स की कमी की वजह से यहां आने वाले मरीजों को तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है. यही हाल क्00 बेड वाले मैटरनिटी विंग का भी है. जहां पर डॉक्टर्स की कमी से इलाज के लिए मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है.

सीएचसी व पीएचसी पर भी डॉक्टर्स कम

स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की है. लेकिन यहां भी विशेषज्ञ की कमी है. इसलिए मरीज जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए आते हैं.

जिला अस्पताल में डॉक्टर्स

विशेषज्ञ कार्यरत रिक्त पद

कार्डियोलॉजी 0ख् 0क्

नेत्र सर्जन 0फ् 00

न्यूरो सर्जन 00 0क्

न्यूरो फिजिशियन 00 0क्

बाल रोग 07 0फ्

पैथोलॉजिस्ट 0फ् 0क्

फिजिशियन 0क् 0ख्

प्लास्टिक सर्जन 00 0क्

चेस्ट फिजिशियन 0ख् 00

रेडियोलॉजिस्ट 0फ् 00

आर्थो सर्जन 0फ् 00

चर्म रोग 0क् 00

न्यूरोलॉजिस्ट 00 0क्

सर्जन 0भ् 0ख्

ईएमओ 0क् 0म्

चिकित्साधिकारी 0ख् 0क्

महिला अस्पताल में डॉक्टर्स की संख्या

विशेषज्ञ कार्यरत रिक्त पद

बाल रोग 0भ् 0ख्

स्त्री-प्रसूता रोग 07 0ख्

एनेस्थिसिया 0ख् 00

क्00 नंबर मैटरनिटी विंग

विशेषज्ञ कार्यरत रिक्त पद

ईएमओ 00 0म्

एनेस्थिसिया 0ख् 0क्

स्त्री प्रसूता रोग 0फ् 00

रेडियोलॉजिस्ट 0क् 00

पैथोलॉजिस्ट 0क् 00

हेल्थ विभाग में डॉक्टर्स की संख्या

विशेषज्ञ कार्यरत डॉक्टर

एमबीबीएस क्फ्0

सर्जन 0फ्

आर्थो 0क्

एनेस्थिसिया 0फ्

रेडियोलॉजिस्ट 0ख्

बाल रोग 08

आई विशेषज्ञ 0भ्

स्त्री प्रसूता विशेषज्ञ 0ख्

अस्पताल बेड की संख्या

जिला अस्पताल फ्0भ्

महिला अस्पताल ख्0भ्

मैटरनिटी विंग क्00

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र--ख्फ्

सीएचसी --ख्0

पीएचसी--क्0

अतिरिक्त पीएचसी--भ्7

सब सेंटर्स---भ्ख्9

वर्जन-