- सरकार ने जून में सुकन्या समृद्धि योजना का घटा दिया था ब्याजदर

>BAREILLY: सुकन्या समृद्धि योजना को लांच हुए दो वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी पोस्टल डिपार्टमेंट में यह स्कीम कछुआ चाल ही चल रही है। जबकि रही सही कसर ब्याजदर में हुई कमी ने पूरी कर दिया है। जून 2016 में ब्याजदर कम होने के योजन के तहत आने वाले आवेदन बेहद कम हो गए हैं। डिपार्टमेंट के कैंप और प्रचार-प्रसार का भी कोई खास फायदा नहीं हुआ है।

19,688 अकाउंट हुए ओपन

जिले के पोस्ट ऑफिस में योजना के तहत अभी तक 19,688 अकाउंट ओपन हो चुके हैं। 2015 से जून 2016 तक डिपार्टमेंट ने टोटल 19,000 अकाउंट ओपन किए हैं। इस बीच योजना पर ब्याजदर 9.2 परसेंट था, लेकिन सरकार ने जून 2016 में ब्याजदर घटा कर 8.5 परसेंट कर दिया। जिसके बाद से अकाउंट ओपन कराने वालों की संख्या अचानक कम हो गई। इस बीच मात्र 688 लोगों ने अपने बेटियों के नाम से पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करवाया।

कैंप का भी फायदा नहीं

ऐसा नहीं है कि योजना को बढ़ावा देने के लिए डिपार्टमेंट ने प्रयास नहीं किए। कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक ब्रांच में कैंप का आयोजन समय-समय पर होता रहा है, लेकिन ब्याजदर कम होने से लोग इस योजना से कटने लगे हैं। जिस वजह से अधिकारी भी परेशान है।

ब्याजदर कम होने से अकाउंट ओपेन करवाने वालों की संख्या कम हुई है। योजना से लोग जुड़े इसके लिए कैंप आयोजित किए जाते है।

रामेश्वर दयाल, एसएसपी, मेन पोस्ट ऑफिस