- इसी महीने से सरकारी नौकरियों में दिया जाएगा दस फीसदी आरक्षण, कार्मिक व उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां

DEHRADUN: प्रदेश सरकार फरवरी माह से ही युवाओं के लिए रोजगार व शैक्षणिक आरक्षण लागू कर देगी। इसके तहत इस माह से सभी विभागों से निकलने वाली रिक्तियों में आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों के लिए आरक्षण लागू कर दिया जाएगा। वहीं, अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। आगामी विधानसभा सत्र में संबंधित अध्यादेश लाकर दस फीसद आरक्षण लागू कर दिया जाएगा।

कई विभागों में पद चल रहे खाली
कार्मिक व उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण को लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, इस समय प्रदेश के विभिन्न विभागों में तकरीबन 44 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें से कुछ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन पदों पर यह प्रक्रिया शुरू होने थी उन पर विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले कार्मिक विभाग की सलाह लेने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए थे। फिलहाल नई रिक्तियों का प्रकाशन रूका हुआ है। दरअसल, सरकार की मंशा यह है कि अब इन रिक्त पदों में सवर्ण आरक्षण को लागू करने के बाद ही विज्ञापन जारी किया जाए। जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णो को भी रोजगार मिल सके। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार फरवरी से ही युवाओं को रोजगार देने के लिए दस फीसद आरक्षण की व्यवस्था को लागू कर देगी।