-साइंस किट खरीद में हुई धांधली की जांच के लिए बनाई जांच कमेटी

-साइंस किट में हुए घोटाले में आंसर देने में आनाकानी कर रहे बीईओ

>BAREILLY: जूनियर हाईस्कूल के लिए साइंस किट की खरीद-फरोख्त में हुई धांधली की जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर ने तीन सदस्यी टीम गठित कर दी है। वहीं इस मामले में बीईओ विभागीय अधिकारियों को जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं। बीएसए ने एक मार्च को सभी बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए तीन का समय दिया था। लेकिन, अभी तक दो बीईओ ने अपना जवाब दिया है।

793 स्कूल्स के लिए खरीदी गइर् थी किट

शासन ने 793 जूनियर हाईस्कूल्स के स्टूडेंट्स के लिए साइंस किट खरीदने का निर्देश दिया था। इसके बाद बीईओ ने ब्लॉक लेवल पर घटिया क्वालिटी की किट खरीदकर स्कूल्स को मुहैया करा दी। मामला जब बीएसए चंदना यादव के संज्ञान में आया, तो उन्होंने एक मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सभी बीईओ से तीन दिन के अंदर किट खरीदने पर अपना पक्ष रखने को रखा, लेकिन अभी तक बिथरी चैनपुर और क्यारा ब्लॉक के बीईओ के अलावा किसी ने अपना जवाब बीएसए को नहीं दिया है। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर वीपी सिंह ने तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। जो घोटाले की जांच करेगी। डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर का कहना है कि घोटाले के दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।