-डीएम आर विक्रम सिंह ने शहर में नहर की जमीन पर अवैध कब्जा का किया निरीक्षण

-आशीष रॉयल पार्क, ग्रीन पार्क, सनसिटी विस्तार जैसी कॉलोनियां बसाकर कब्जा

BAREILLY: सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे कर बिल्डिंग तैयार कर दी गई हैं। नहर की 6 किलोमीटर तक की जमीन पर बरेली में अवैध कब्जा हो रखा है। ग्रीन पार्क, आशीष रॉयल टॉवर, यूनिवर्सिटी, गोल्डन ग्रीन पार्क, सनसिटी विस्तार समेत कई कॉलोनियां बना दी गई हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद फ्राइडे डीएम आर विक्रम ने पहले सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और फिर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

86 कब्जे हटाए गए हैं।

मीटिंग बताया गया कि जनपद में सिंचाई विभाग के आठ खण्ड हैं। रुहेलखण्ड नहर, शारदा सागर, शारदा नहर, बाढ़ खण्ड, बदायूं सिंचाई परियोजना, सिंचाई कार्यालय, नलकूप खण्ड प्रथम, नलकूप खण्ड द्वितीय हैं। डिस्ट्रिक्ट में कुल 1087 परिसम्पत्तियां हैं, जिसमें 4024 हैक्टेयर भूमि हैं। 82 परिसम्पत्तियों में 815 पर अवैध कब्जे थे जिनमें 104.49 हैक्टेयर भूमि थी। अवैध कब्जा मुक्त कराने की नीति के तहत बीते 6 माह में 9 परिसम्पत्तियों से 86 अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 3 हैक्टेयर भूमि अवैध कब्जा मुक्त करायी गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में धौराटांडा व दमखोदा क्षेत्र व बरेली शहर में नहरों की जमीन पर कब्जा हैं। शहर में 6 किलोमीटर लम्बाई में नहरों की जमीन पर कब्जा बताया। वहां नहर भी लुप्त हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम ई एसपी सिंह, एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, एक्सईएन दीपक यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

2-------------------

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

वहीं कमिश्नर ने शहर में अवैध कब्जे कर बनाई गई बिल्डिंग को हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने डीएम को सभी अवैध कब्जों की लिस्ट सौंपी है। लिस्ट के मुताबिक काली नदी के तट पर प्लाटिंग, मिनी बाईपास रामपुर तिराहा स्थित अशोक होटल नदी व इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा, कर्मचारी नगर चौराहा पर राजकुमार छावड़ा व सतीश कुमार छावड़ा द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा। बीडीए के कब्जा हटाने के बाद दोबारा कब्जा कर लेना। अर्बन सीलिंग की भूमि पर अनिल शर्मा द्वारा लाजपत नगर कालोनी बसाना, हरुनगला में अर्बन सीलिंग की भूमि पर कालोनी, बसाना है।