आईओसी ने भेजी रिपोर्ट

आईओसी की ओर से मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर का खरीद-फरोख्त के लिए न्यूनतम मूल्य शनिवार को घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही शेयरों की बिक्री को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में होने वाली यह बिक्री चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में चौथा विनिवेश होगा। वहीं इससे पहले किए गए सभी तीन विनिवेश से सरकार को करीब 3,000 करोड़ रुपये का फायदा मिला है।

सरकार ने रखा लक्ष्य

चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने विनिवेश से 69,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य सामने रखा है। बताते चलें कि वर्तमान में आईओसी में सरकार की हिस्सेदारी 68.57 फीसदी है। इसी के साथ देश की यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली व कच्चे तेल का शोधन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

रिपोर्ट में बताया गया ऐसा

एक रिपोर्ट के अनुसार देश की कुल 21.51 करोड़ टन रिफाइनिंग क्षमता में से 5.42 करोड़ टन रिफाइनिंग क्षमता सिर्फ आईओसी के पास ही है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के लिए आवेदन मिले हैं। ये आवेदन करीब 2.7 गुना बताए गए हैं। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों को लेकर 12 गुना बोलियां मिलीं हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk