-त्रिवेणी मार्ग स्थित काशी सुमेरु पीठ के शिविर में हुए संत सम्मेलन में संतों ने भरी हुंकार

ALLAHABAD: माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित काशी सुमेरु पीठ के अध्यक्ष स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती के शिविर में रविवार को देश भर से आए संतों की मौजूदगी में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत-महात्माओं ने देश भर के मंदिरों में पुजारियों को वेतन दिए जाने की मांग को लेकर हुंकार भरी। स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि केन्द्र सरकार देश भर में मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त करें। ताकि पुजारियों की दशा को बेहतर किया जा सके। मंदिरों में होने वाली धार्मिक गतिविधियों को व्यापक प्रसार-प्रचार के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए। देश के लिए धर्मातरण सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसके खिलाफ केन्द्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए।

सम्मेलन में गो हत्या को प्रतिबंधित, गाय को राष्ट्र माता घोषित करने व आतंकवादियों पर चल रहे केस का निपटारा करके उन्हें फांसी देना चाहिए। अध्यक्षता स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने की। संयोजन विश्व वेदांत संस्थान के महामंत्री स्वामी आनंद जी का रहा। संचालन स्वामी विवेकानंद सरस्वती ने किया।