RANCHI: बीपीएल कैटेगरी के वैसे लोग जिनकी उम्र म्0 साल से अधिक हो गई है, वे तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए अपना बैग पैक कर लें। राज्य सरकार उन्हें तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुफ्त में यात्रा पर ले जा रही है। इसी महीने के क्ख् नवंबर से यात्रा शुरू होने वाली है।

जिला प्रशासन को दें आवेदन

तीर्थ पर जाने के लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन दिया जा सकता है। योजना के पहले चरण में रांची से भ्00 से अधिक तीर्थयात्रियों को भेजा जाएगा। अरबन एरिया से ख्00 व रूरल एरिया से फ्00 लोगों को तीर्थ पर भेजा जाएगा। डीसी मनोज कुमार ने इसके लिए नगर निगम व सभी बीडीओ को पत्र भेज कर आवेदन लेने को कहा है।

क्या हैं शर्ते

-तीर्थाटन की अनुमति उसी को मिलेगी, जो जो शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे। उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा।

-आवेदन पत्र की दो प्रति भरकर प्रखंड, अनुमंडल, डीसी के कार्यालय में जमा करना होगा।

-साथ में आवासीय प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी होगी।

कहां-कहां जाएंगे तीर्थयात्री

-राज्य के अंदर लोगों को रजरप्पा, देवघर, पारसनाथ, बासुकीनाथ, मलूटी व इटखोरी के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।

-राज्य के बाहर द्वारका, सोमनाथ, अजमेर शरीफ , सिकरी, तिरुपति, रामेश्वरम, स्वर्ण मंदिर, श्रवणबेलगोला, पुरी, हरिद्वार, वेलनकन्नी, वैष्णो देवी, शिर्डी व शनि शिंगनापुर घुमाया जाएगा।