नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था। एक साथ बंद हुए इन नोटों के बाद से लोगों के जेहन में 2000 रुपये के नोट के कभी भी बंद होने का डर बना रहता है। अक्सर नोट बंद होने को लेकर अफवाहें भी उड़ती रहती हैं। इसकी वजह से कई बार लोग 2000 रुपये के नोट को लेने से कतराते हैं। ऐसे में हाल ही में लोकसभा में यह मामला उठाया गया है।

क्या सरकार 2000 रुपये का नोट बंद करने का विचार कर रही
लोकसभा में पूछा गया कि क्या सरकार 2000 रुपये का नोट बंद करने का विचार कर रही है?  इस पर जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि स्पेसफाइड बैंक नोट (एसबीएन) भारतीय रिजर्व बैंक को सीधे, बैंक की शाखाओं या पोस्ट ऑफिस से करेंसी चेस्ट मैकेनिज्म के जरिये स्वीकार प्राप्त होते हैं। ये नोट प्रमाणीकरण और संख्या सटीकता के सत्यापन के अधीन हैं।

नोट की पूछ सिक्के हो गए बेगाने, RBI ने कहा सभी सिक्के प्रचलन में

बंद नहीं होंगे 2000 रुपये के नोट, सरकार लाएगी प्लास्टिक करेंसी

National News inextlive from India News Desk