- शासन की तरफ से फिर से शिक्षकों को पहले की तरह मिलेगी अनुदान राशि

GORAKHPUR: परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत शासन ने शिक्षकों को पूर्व में मिलने वाली अनुदान राशि एक बार फिर देने का फैसला किया है। इससे स्कूलों में क्लास टीचिंग और आसान हो जाएगी। इस धनराशि से शिक्षक लर्निग मैटेरियल टीएलएम, चार्ट पेपर पर चित्र, उपकरण आदि खरीद सकते हैं।

निजी विद्यालय भी होंगे शामिल

तीन वर्ष पहले शिक्षकों को दिया जाने वाल अनुदान शासन ने किन्हीं कारणों से बंद कर दिया था। अब इसे एक बार फिर शुरू करने केलिए धन जारी कर दिया गया है। शिक्षक कक्षा और शिक्षण व्यवस्था को बाल केंद्रित, बाल निर्मित, आनंददायक और सुविधाजनक बनाने के लिए उक्त धन को खर्च करेंगे। साथ ही इस बार शासन ने निजी विद्यालयों को भी अनुदान देने की योजना बनाई है लेकिन उसमें कुछ नियम बनाया गया है। शासन का कहना है कि जो निजी विद्यालय छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हों, राज्य की दाखिला नीति का पालन करते हों, वेतन व सेवा शर्तो का पालन करते हों, उन्हें इस अनुदान योजना में शामिल किया जाएगा। इसकेसाथ ही उन्हें कुछ और शर्तो का भी पालन करना होगा।