1 जुलाई से होगी प्रभावी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और यह 1 जुलाई से प्रभावी होगी. 30 अगस्त को जारी खुदरा महंगाई दरों के आंकड़ों के मुताबिक, औद्योगिक श्रमिकों के लिए यह दर 11.63 फीसदी हो गई थी. जुलाई में जारी इसके अनुमानित प्रावधान 11.06 फीसदी से यह कहीं ज्यादा थी.

तीन साल बाद हो रही बढ़ोतरी

महंगाई भत्ते में दहाई अंक की बढ़ोतरी तीन साल बाद हो रही है. इससे पहले सितंबर, 2010 में सरकार ने महंगाई भत्ते में दस फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह दर भी जुलाई, 2010 से लागू की गई थी. अप्रैल 2013 में महंगाई भत्ता मूल वेतन के 72 फीसदी से बढ़ा कर 80 फीसदी कर दिया गया था.

12 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बेस

गौरतलब है कि सरकार महंगाई भत्ते में इजाफे के हिसाब के लिए पिछले 12 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिकों से जुड़े आंकड़ों) का इस्तेमाल करती है. यही वजह कि महंगाई भत्ते के आकलन के लिए जुलाई 2012 से लेकर जून 2013 तक के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है.

Business News inextlive from Business News Desk