आरबीआई ने बढ़ाई थी दर

हाल ही में आरबीआई ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) खरीद का .25 प्रतिशत से बढ़ा कर .90 प्रतिशत कर दिया था। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इससे सरकार के डिजिटल अभियान को काफी धक्का लगा है। ऐसे में दुकानदार पीओएस मशीन रखने से कतराने लगे हैं। अभी हर महीने 28 करोड़ तक के पीओएस लेनदेन होते हैं। एक औसत लेनदेन की कीमत करीब 1500 रुपये है। सरकार इस बारे में आरबीआई से एमडीआर घटाने को कहेगी। वहीं बैंक का कहना है कि उसने यह दर सभी पक्षों से बातचीत के बाद तय किया था।

कैशलेस पेमेंट होगा सस्‍ता करने की तैयारी में सरकार,जानें digital payment के फायदे

ऑनलाइन पेमेंट पर 5 परसेंट की छूट

डिजिटल लेनदेन में समय भी बचेगा पैसा भी सिक्योर रहेगा

डिजिटल लेनदेन आप कहीं भी कभी भी कर सकते हैं। इसके तमाम ऑप्शन आजकल मोबाइल में ही मौजूद हैं। चाहे बिजली का बिल जमा करना हो या फिर किसी के खाते में पैसा ट्रांसफर करना एक क्लिक में सब मौजूद है। इसके लिए आपको एटीएम या बैंक जाने की जरूरत नहीं है। यह सिक्योर भी होता है यानी रास्ते में जुटने-पिटने या पैसा खोने का भी डर नहीं।

कैशलेस पेमेंट होगा सस्‍ता करने की तैयारी में सरकार,जानें digital payment के फायदे

जल्द ही WhatsApp से भी कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर! आने वाला है ये बेहतरीन फीचर

छुट्टे और नकली करेंसी से भी छुटकारा

अकसर दुकानदार आपसे छुट्टा न होने का बहाना बनाकर आपके कुछ पैसे मार लेता है। ऐसा महीने में आपके साथ सौ बार हुआ तो 2 से 3 सौ रुपये की चपत लगनी तय है। लेकिन डिजिटल पेमेंट में ऐसा कोई चक्कर नहीं है। आप जितना चाहे पेमेंट कर सकते हैं। ऐसा आपके साथ कई बार हुआ होगा कि आपके हाथ नकली रुपया लग गया होगा और आपने उस नोट से बड़ी मुश्किल से छुटकारा पाया होगा। गलती से बैंक गए तो बैंक नोट जब्त कर लेता है या लाइन खींच कर वापस कर देता है। ऐसे में आपका उतने रुपये की फोकट में चपत लग जाती है। डिजिटल पेमेंट में ऐसा कोई झंझट नहीं रहता।

कैशलेस पेमेंट होगा सस्‍ता करने की तैयारी में सरकार,जानें digital payment के फायदे

कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

Business News inextlive from Business News Desk