Lucknow: प्रदेश में सरकार बदले हुए 20 दिन होने जा रहे हैं। अधिकतर बड़े अधिकारियों का तबादला हो चुका है लेकिन सरकारी वेबसाइटों पर आज भी पुराने अधिकारियों के नाम और फोन नंबर मौजूद हैं। मुख्य सचिव के तौर पर दिल्ली से लौटे जावेद उस्मानी की ताजपोशी हो चुकी है लेकिन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर अभी भी मुख्य सचिव अनूप मिश्रा ही हंै।
सभी पुराने नाम मौजूद हैं
इतना ही नहीं खुद अपने डिपार्टमेंट वालों के बारे में भी यूपी पुलिस के पास जानकारी ठीक से नहीं है। एएसपी ईस्ट विजय भूषण, एएसपी वेस्ट राकेश सिंह और एएसपी रुरल श्री कृष्ण को हटे एक सप्ताह से ज्यादा हो गये लेकिन पुलिस की वेबसाइट पर यह सभी नाम पहले की तरह मौजूद हैं। इसी तरह यूपी पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट पर एडीजी पावर कार्पोरेशन विपिन कुमार की जगह एडीजी शैलजा कांत मिश्रा को आईजी विजलेंस के रुप में दर्शाया गया है। जबकि शैलजा कांत मिश्रा फिलहाल डीजी सिविल डिफेंस हैं।
मरने के बाद भी
इतना ही नहीं सचिवालय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर सचिव सचिवालय प्रशासन के तौर पर अवनीश अवस्थी का नाम है। जबकि अवनीश अवस्थी को काफी पहले पावर कार्पोरेशन का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जा चुका है। नगर निगम की वेबसाइट पर तो हद ही कर दी गयी है। जो अधिकारी रिटायर हो चुके हैं और अब इस दुनिया में नहीं रहे उनका नाम भी वेबसाइटों पर अफसर के रुप में दर्ज है.
अपर नगर आयुक्त रहे एसी सिन्हा जिनकी एक साल पहले मौत हो चुकी थी, नगर निगम की वेबसाइट के हिसाब से अब भी वह अपर नगर आयुक्त हैं। इसी तरह राजेश्वर का नाम भी अपर नगर आयुक्त के रुप में वेबसाइट पर दर्ज है। जबकि उनकी भी मौत हो चुकी है।
इस थाने में बृजलाल हैं यूपी के डीजी
राजधानी का हसनगंज थाना। यहां दीवार पर मोटे-मोटे अक्षरों में पुलिस अधिकारियों के नाम लिखे हुए हैं। राजधानी के बीचो-बीच मौजूद इस थाने पर पुलिस अधिकारियों के नाम दिये गये हैं। वह कई महीने पुराने अधिकारी हैं। कोई मुरादाबाद पहुंच चुका है तो कोई आगरा। लेकिन हसनगंज थाने के हिसाब से यूपी के डीजीपी बृजलाल हैं। जबकि बृजलाल को चुनाव आयोग ने जनवरी में ही हटा दिया था और उनके स्थान पर अतुल को डीजी बना दिया गया था.
लेकिन सपा की सरकार बनने के बाद अतुल को भी हटा दिया गया और उनकी जगह पर अम्बरीश चंद्र शर्मा को डीजी बना दिया गया। लेकिन हसनगंज में बतौर डीजी बृजलाल का नाम दीवार पर लिखा हुआ है। वहीं एडीजी लॉ एण्ड आर्डर का नाम सुबेश कुमार लिखा है जबकि सुबेश कुमार का तबादला किया जा चुका है। जगमोहन यादव एडीजी लॉ एण्ड आर्डर बनाया जा चुका है.
आईजी के नाम के आगे जावेद अख्तर का नाम लिखा है जबकि जावेद अख्तर को लखनऊ से हटाकर पहले पीएसी, फिर गोरखपुर और अब आगरा का आईजी बनाया जा चुका है। डीआईजी आशुतोष पांडेय की जगह पर अभी भी डीके ठाकुर का नाम दर्ज है.इतना ही नहीं एसपी ट्रांसगोमती दीपिका गर्ग का भी नाम अभी चल रहा है.

Reported By: Yasir Raza