-उच्च शिक्षा विभाग को कहा, जेपीएससी के भरोसे न रहें, दूसरे विकल्प भी ढूंढ़ें

-अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों को भी मिलेगी प्रोन्नति

-वित्त सहित होंगे अल्पसंख्यक कॉलेजों के पद

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालयों-कॉलेजों के शिक्षकों को प्रोन्नति देने में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को राजभवन में उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारियों से साफ-साफ कहा कि शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति संबंधित मामले का निदान शीघ्र निकालें। राज्यपाल ने यहां तक कह दिया कि शिक्षकों को प्रोन्नति देने में जेपीएससी के भरोसे ही नहीं रहें। उन्हें शीघ्र प्रोन्नति देने के लिए जेपीएससी की भूमिका के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार करें। बैठक में दूसरे विकल्पों पर चर्चा भी हुई। राज्यपाल ने राज्य के आठ संबद्धता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों को भी प्रोन्नति का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उच्च शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने बैठक में बताया कि इसके लिए संबंधित अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक कॉलेजों में वित्त रहित के पद को वित्त सहित करने की भी बात कही। बैठक में रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के शिक्षकों की प्रोन्नति में आ रही बाधाओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई। राज्यपाल ने बैठक में इस विभाग के अंतर्गत विभिन्न पृथक विभागों के संचालन को लेकर की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली। बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।