दाम बढ़ाने की थी तेल विपणन कंपनियों को छूट
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल जनवरी में डीजल पर अंडर रिकवरी को कम करने के लिए तेल विपणन कंपनियों को हर माह 50 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाने की छूट दी थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दामों में आई गिरावट से एक सितम्बर से शुरू हुए पखवाडे़ में डीजल पर अंडर रिकवरी आठ पैसे प्रति लीटर रह गई थी.

विपणन कंपनियों के लिए खास  
राजन ने कहा कि डीजल की कीमत को नियंत्रण मुक्त करने से तेल विपणन कंपनियों को इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के अनुरूप बदलने का अधिकार मिलेगा. तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल के दाम तय करने का पूरा अधिकार पहले ही दे दिया गया था और तब से वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों के अनुरूप इसमें हर पखवाडे़ घटबढ़ करती हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk